हिन्दवीं स्वराज्य की स्थापना का 350 वॉ वर्ष प्रारंभ होने पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई
भेरुदा मैं आज समस्त हिंदू संगठनों द्वारा वीर शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक एवं उनके द्वारा किए गए। हिन्दवीं स्वराज्य की स्थापना का 350 वॉ वर्ष प्रारंभ होने पर। नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में वीर शिवाजी महाराज की झांकी बनाई गई। इस शोभायात्रा में सबसे आगे बच्चे ध्वजा लेकर चल रहे थे। पीछे जगजननी माताएं भी ध्वजा लेकर चल रही थी। शोभा यात्रा का जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की गई। यह शोभायात्रा संगोष्ठी भवन से होती शास्त्री कॉलोनी, बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौराहा, जे पी मार्केट, होती हुई ।राम मंदिर छोटा बाजार पहुंची। जहां पर पूजा पाठ कर कार्यक्रम का समापन किया। एवं समस्त उपस्थित अतिथियों ने अपनी बातें रखीं। इस कार्यक्रम के विशेष मुख्य वक्ता कवि मुकेश मोलवा वीर रस कवि भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए