29.6 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को किया जागरूक

अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को किया जागरूक

मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश और प्रदेशवासियों के विकास और उच्चीकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों की जानकारी देने के लिए एक जागरूकता दिवस ‘संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के दल ने विद्यार्थियों को बताया कि उनकी योग्यता, कौशल और ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उनको रोजगार दिलाने में सहायक कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। साथ ही वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के लाभों से भी परिचित कराया।
संस्कृति विवि के सभागार में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(अवकाश प्राप्त आईएफएस) आरके शुक्ला ने विद्यार्थियों को बताया कि कहीं भी रोजगार पाने के लिए विद्यार्थियों का कौशलयुक्त होना कितना जरूरी है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बताया कि सरकार किस प्रकार से योजनाएं चलाकर बच्चों को कौशलयुक्त कर रही है। उन्होंने प्रशिक्षण और प्रैक्टिकल के महत्व पर भी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी में आत्मविश्वास तभी आता है जब वह पूरी तरह से कौशलयुक्त और प्रशिक्षित हो जाता है। जब विद्यार्थी आत्मविश्वास से कहीं नौकरी के लिए आवेदन करता है, इंटरव्यू देता है तो यह आत्मविश्वास ही उसको सफलता दिलाता है। मुख्य अतिथि शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति कैसे विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का विकास करने और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में सहायक बन रही है। प्रदेश सरकार हर स्तर पर विद्यार्थियों के लिए योजनाएं चला रही है।
बताते चलें की इस जागरूकता कार्यक्रम को प्रदेशभर में लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के संदर्भ में किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरके शुक्ला द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर एनबी चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता लाते हैं और उनके ज्ञान की वृद्दि करते हैं। कार्यक्रम के समन्वयक नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा अनुनय झा थे। कार्यक्रम में जाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव, आईटीआई के प्राचार्य राजपाल सिंह, जिला सेवा योजना अधिकारी राजीव कुमार चौधरी, संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति ट्रेनिंग सेल की सीनियर मैनेजरअनुजा गुप्ता ने किया।

संस्कृति विवि में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते हुए अतिथिगण।
संस्कृति विवि में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते हुए अतिथिगण।

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles