उत्तराखंड — पीएमडीटी प्रदेश अध्यक्ष व एनएचएम जिला अध्यक्ष/प्रदेश संगठन मंत्री जावेद खान ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई के अवसर पर सभी नर्सों को पुष्प देकर व केक काट कर शुभकामनाएं दी और सभी नर्सेज और दइयो को व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सलाम किया सीएचसी पीएचसी लेवल पर मनाया गया नर्सिंग दिवस एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी से झूमी नर्सेज कोरोना वायरस के काल में वे अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचा रही थी इसके लिए उन्होंने साधुवाद ज्ञापित किया एनएचएम संघ जिला अध्यक्ष जावेद खान ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सभी नर्सों की भूमिका को स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण बताया और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद बताया कहा की नर्सेज के द्वारा चाहे डिलीवरी हो टीकाकरण हो किसी भी प्रकार के टीकाकरण हुआ या किसी भी क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं वक्तव्य है कि नर्सिंग की स्थापना फ्लोरेंस नाइटेंगल ( Florence Nightingale) का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था और सबसे पहले इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1965 में की गई थी तब से लेकर आज तक यह दिवस इंटरनेशनल काउंसलिंग आफ नर्सेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार की शुरुआत की और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन की अवसर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किए जाते हैं पुरस्कार में ₹50000 नगद एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है साथ ही जिला अध्यक्ष एनएचएम जावेद खान ने बताया कि नर्सेज के बिना स्वास्थ्य विभाग अधूरा है स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज की भूमिका अति महत्वपूर्ण है इस मौके पर गरिमा शशी साधना महजवी उमा सुषमा पल्लवी निशा अनुराधा आदि लोगों ने हर्षोल्लास से नर्सेज दिवस मनाया