22.6 C
Mathura
Thursday, September 19, 2024

अब जिओ यूजर्स के खाते में पहुंचेंगे 10 लाख रुपए, मुकेश अंबानी ने अपने ग्राहको को दिया बड़ा तोहफा

आज के समय में हमारे देश में ज्यादातर लोग जिओ का इस्तेमाल करते हैं, और उन्हीं जिओ यूजर के लिए एक बेहद ही खुशखबरी की बात है |जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि रिलायंस जियो हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए कोई ना कोई शानदार ऑफर लेकर ही आती रहती है और एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है लेकिन इस ऑफर के तहत तो कंपनी 6 साल तक उसकी 4G सेवा मुहैया करवाएगी लेकिन यह पेशकश सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होगी | वही ऐसा करने के साथ-साथ ग्राहक के पास 1 लाख तक का इनाम जीतने का सुनहरा मौका भी है |


आपको जानकारी के लिए बता दे की केवल रिलायंस जियो फोन नंबर जोड़ना है यहाँ उसका विवरण है |रिलायंस जियो का यह ऑफर 6 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगा | इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ता को अपने Jio प्रीपेड नंबर में 299 रुपये या उससे अधिक जोड़ना होगा | यह टॉप-अप ऑफर अवधि के दौरान ही किया जाना चाहिए | हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर तमिलनाडु जिले में मान्य नहीं है, जिसका खुलासा कंपनी ने तब तक नहीं किया है जब तक कि यह ऑफर वैध न हो |


परंतु कहा यह जा रहा है कि तमिलनाडु के अलावा यह ऑफर पूरे देश में मान्य है | यह पूरी जानकारी रिलायंस जियो ने ट्विटर पर दी है |इसके आलवा कंपनी की ओर से फिलहाल कोई और जानकारी साझा नहीं की गई है | उन्होंने सिर्फ कहा है की हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को भारत में अपनी 4जी सेवा शुरू की | अब छह साल बाद कंपनी का ऑफर भी वैलिड है | इस प्रमोशन अवधि के दौरान टॉप अप करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से कुछ पुरस्कार दिए जा सकते हैं |लेकिन इस पुरे ऑफर के बाद देखना होगा की कितने लोग इसका फायदा उठा पाते है या नहीं |

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles