उत्तरी कश्मीर स्थित गुरेज घाटी के 2 गांव आज भी बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी के हैं
उत्तरी कश्मीर स्थित गुरेज घाटी के 2 गांव आज भी बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी के हैं:आज भी इन गाँव में है मोबाइल कनेक्टिविटी बिलकुल नदारद

बांदीपोरा/ लोन सुलेमान/27 जुलाई: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा की गुरेज घाटी स्थित 2 सीमावर्ती गांव के निवासी अपने क्षेत्र में आज के समय में भी मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के अभाव के कारण है पीड़ित।
इस मसले को लेकर हमारे संवाददाता से स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि आज भी गुरेज घाटी के 2 गांव किल्हाय तुलैल और चोरवान में मोबाइल नेटवर्क नहीं है और स्थानीय लोगों को फोन कॉल करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
संस्कृति विवि के छात्रों का एसबीएल और एमकेडी कार्प में हुआ प्लेसमेंट
उन्होंने ये भी कहा कि जिस समय पूरे देश में फोन कनेक्टिविटी चल रही है, उनके गांवों में आज के वर्तमान समय में भी इस सुविधा का अभाव है।
यहां छात्रों को परेशानी होती है। एक छात्र आसिफ अहमद द्वारा बताया गया कि नेटवर्क कनेक्टिविटी के अभाव में उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।
अब इस मसले को लेकर किलशाय तुलैल और चोरवान के लोगों द्वारा बांदीपोरा के उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की गई है जिससे इन सीमावर्ती गांवों के लोगों की पीड़ा थोड़ी कम की जा सके |