केजरीवाल,चौटाला,राहुल गांधी के बाद अब शरद पवार से पहले नीतीश कुमार, कहा आज के समय विपक्ष को साथ आना जरूरी
मिशन 2024 को लेकर हाल ही NDA से अलग हुए नीतीश कुमार पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए हैं, इसी को लेकर नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं। अब इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने आज बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। यह मुलाकात पवार के दिल्ली के आवास पर हुई।
आपको बता दे की शरद पवार से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, “शरद पवार से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई है। बहुत अच्छी बातचीत हुई। बीजेपी कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए। अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं, तो ये देश के भले के लिए होगा। मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई है। बहुत अच्छी बातचीत हुई। बीजेपी कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए। अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं, तो ये देश के भले के लिए होगा।
Kezriwal का आरोप BJP Anna Hazaare का उपयोग उन्हे निशाना बनाने के लिए कर रही है
आपको यह भी बता दे की नीतीश कुमार इसके पहले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी. राजा, और ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, नीतीश कुमार का कहना है कि उनके लिए प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना अहम नहीं है। विपक्ष के सभी दल एकजुट हो जाएं, ये उनकी कोशिश है। वहीं अगर अगर बात करें तो दिल्ली दौरे पर सबसे पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच सोमवार शाम को करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई थी। सूत्रों ने जानकारी दी थी कि बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी की क्या विपक्ष के पीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर भी सहमति बनती है या कुमार का यह कहना कि वह सिर्फ विपक्षी पार्टियों को साथ लाना चाहते हैं इसमें हद तक सच है या नहीं, यह तो देखने वाली बात ही होगी |