मिशन 2024 में लगे हैं नीतीश कुमार, नीतीश केजरीवाल बैठक होगी बहुत अहम
मिशन 2024 में लगे हैं नीतीश कुमार: जब से बिहार में बीजेपी के साथ खेला होवे हुआ है, तब से सभी को यह लग रहा है कि बिहार में नीतीश ने यह बीजेपी के साथ सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते किया है, क्योंकि विपक्ष 2024 में नीतीश कुमार को अपना पीएम पद उम्मीदवार बना सकती है |
जी हाँ, आपको बता दे की नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के मिशन पर हैं। मंगलवार को उनकी मुलाकात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से होनी है। इसके साथ ही सीपीएम महाचसिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिलने का कार्यक्रम है। कहा जा रहा है की नीतीश की एनसीपी नेता शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से भी मुलाकात हो सकती है।इतना ही नहीं 2024 चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार की मेल-मिलाप का यह कार्यक्रम चल रहा है। वे विपक्ष को एकजुट करने के मिशन पर लगे हुए हैं। इसके तहत सीएम नीतीश सोमवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे। बुधवार तक रहने का कार्यक्रम है। दिल्ली आते के साथ ही उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से मुलाकात की। यहां पर उनकी विपक्षी एकजुटता पर बातें हुई।
नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लेकिन अब दिल्ली में नीतीश-केजरीवाल मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मंगलवार को नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। माना जा रहा है कि अगर सीएम नीतीश ‘मिशन 2024’ में केजरीवाल को अपने साथ लाने में कामयाब रहे तो विपक्षी एकता को काफी मजबूती मिलेगी। चूंकि, केजरीवाल की पार्टी आप की दो राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से दूरी बनाकर रखते हैं। कहा जाता है जहां कांग्रेस कमजोर होती है, वहीं पर आम आदमी पार्टी को पनपने का मौका मिलता है। इसलिए केजरीवाल कांग्रेस से दूर रहते हैं।