उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार दिनांक 26, 27, 28 व 29.09.2022 को एन.आई. एक्ट की धारा-138 के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जायेगा।
धारा 138 एन.आई. एक्ट के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 26, 27, 28 व 29.09.2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्यगण द्वारा आज दिनांक 30.08.2022 को मध्यान्ह 01.30 बजे से केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में सभी सम्बंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर जिला न्यायाधीशगण श्री अभिषेक पाण्डेय, श्री नितिन पाण्डेय, श्री अवनीश कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री सोनिका वर्मा, पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय धारा 138 एन.आई. एक्ट श्री लाल बहादुर सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में धारा 138 एन.आई. एक्ट के अधिकतम वादों के निस्तारण पर जोर देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय धारा 138 एन.आई. एक्ट श्री लाल बहादुर द्वारा सभी सम्बंधितों को 138 एन. आई. एक्ट के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। समिति के सदस्यगण द्वारा सभी सम्बंधितों को धारा 138 एन.आई. एक्ट के लम्बित वादों में पक्षकारों को सूचना हेतु समन / नोटिस अविलम्ब प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बंधित वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लम्बित हैं, से अपील की गई है कि वे अपने धारा 138 एन.आई. एक्ट सम्बंधी वादों को उक्त विशेष लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।
एन.आई. एक्ट की धारा-138 के वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन