आधुनिक सुविधा युक्त नवनिर्मित चौकी रानीताल का लोकार्पण किया गया
जिले के बड़ा मलहरा अनु विभाग के बाजना थाना में रानीताल चौकी को सुविधा युक्त नवनिर्मित चौकी रानीताल का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह लोधी क्षेत्रीय विधायक बड़ामलहरा एवं अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा बड़ा मलहरा अनुभाग के थाना बाजना की आधुनिक सुविधा युक्त नव निर्मित चौकी रानीताल का लोकार्पण रानीताल चौकी क्षेत्र के पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए किया गया पहले रानीताल चौकी क्षेत्र के फरियादियों को साधन न मिलने से थाना बाजना पहुंचने में परेशानी होती थी अब रानीताल क्षेत्र के समस्त गावो की एफआईआर , गुम इंसान इत्यादि मामले तत्काल चौकी रानीताल में दर्ज हो सकेंगे अब चौकी क्षेत्र को लोगो को परेशान नहीं होना पड़ेगा साथ ही पुलिस अधीक्षक द्रारा चौकी रानीताल पर पर्याप्त बल की पदस्थापना कर दी गई है
इस कार्यक्रम में एसडीओपी बड़ा मलहरा शशांक जैन, एसडीओपी रघु केसरी , थाना प्रभारी बाजना एस आई अमिता अग्निहोत्री ,चौकी प्रभारी रानीताल एएसआई राम सखा वर्मा ,समस्त पुलिस स्टाफ,समस्त चौकी रानीताल क्षेत्र के ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।