Newly appointed executive committees formed by Giants Group, oath administered
गुरुवार को मंडी चौराहा स्थित स्थानीय होटल में जायन्ट्स ग्रुप के द्वारा नव नियुक्त 9 सदस्यों की कार्य कारिणीयों का गठन हुआ और साथ शपथ समारोह के साथ साथ 47 व स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें हेमंत अग्रवाल को 2025 का प्रेसिडेंट बनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना कि गई जिसके बाद मुख्य अतिथि के तौर पर आए ए.आर टी.ओ के अधिकारि मनोज वर्मा को बुकें दे कर स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी 9 सदस्यों नव नियुक्त कार्य कारिणीयों को शपथ दिलाई गई और अपनी-अपनी पदों का दायित्व निभाने कि बात कही वहीं 2025 के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया