रोटरी क्लब द्वारा अलीगढ़ मैं नववर्ष का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया
अभी न्यूज़ अलीगढ़ (सब्बन) रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल तत्वाधान में आगरा रोड स्थित होटल क्लार्क इन में नववर्ष का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम मैं बच्चों के गेम, कपल्स गेम, हाउजी, सरप्राइस गेम और भव्य आतिशबाजी की गई सभी ने पुराने गीतों पर नाच कर नववर्ष के कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष मैं क्लब द्वारा कराई गई ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन आरती शलभ अग्रवाल रहे कार्यक्रम में सचिव पुलकित ,तुषार, नीरज ,सौरभ बाल जीवन, आकाश, हिमांशु, सौरभ,गर्वित,मोहित अंकित,अंकुर, दीप्ति अग्रवाल आरती ,कनिका, ज्योति, सुरभी, नेहा सैफली, पारुल, रितिका भार्गव मौजूद रहे |