राष्ट्र सेविका समिति द्वारा मुख्यालय के प्रमुख मार्गों में हुआ पथ संचलन
पथ संचलन का जगह-जगह फूल बर्षा कर हुआ स्वागत
अभी न्यूज़ चित्रकूट ( पुष्पराज कश्यप) धर्म नगरी में चल रहे महिला राष्ट्र सेविका समिति (चित्रकूट विभाग) कानपुर प्रांत प्रारंभिक वर्ग में आई छात्राओं ने मुख्यालय कर्वी में सरस्वती शिशु मंदिर शंकर बाजार के प्रशिक्षण में भाग लिया। इस दौरान शनिवार को चित्रकूट,बांदा, महोबा व हमीरपुर से आई राष्ट्र सेविका का नेतृत्व सह प्रांत कार्यवाहिका बीना कनौजिया-कानपुर प्रांत, वर्ग की वर्गाधिकारी पूनम द्विवेदी एवं नलिनी, मुख्य शिक्षिका अपर्णां एवं जिला कार्यवाहिका-चित्रकूट संगीता करवरिया एवं व्यवस्था में संजुला पाण्डेय व प्रमिला मिश्रा के सहयोग से राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग के तत्वाधान में समस्त सेविका भगिनियों का पथ संचलन संपन्न हुआ। पथ संचलन मुख्यालय के पुरानी बाजार रामलीला भवन से शुरू होकर प्रमुख मार्गों कोतवाली चौराहा, नगर पालिका, पुरानी बाजार,बस स्टैंड, ट्रैफिक चौराहा, एलआईसी चौराहा, भगवानदीन चौराहा होते हुए रामलीला भवन धुस मैदान में समाप्त हुआ। पथ संचलन के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान संघ के महिला भगिनी व पुरुष मौजूद रहे।