राम कृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजर बंद
6 दिसंबर को हिंदू संगठनों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान की देहरी पूजन का आयोजन निर्धारित था और इस दिन सभी हिंदू संगठनो के द्वारा देहरी पूजन किया जाना था लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा सभी हिंदू संगठनों को देहरी पूजन करने से रोक दिया गया तो वहीं संगठनों के पदाधिकारीयो को पुलिस ने नजर बंद कर लिया इसी के चलते राम कृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट को उनके निज आवास बीएसए रोड स्थित आनंदपुरी में 5 तारीख की शाम से ही नजर बंद कर लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में रामकृष्ण सेना के सदस्य गणों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर ही पुलिस ने नजर बंद कर लिया जिससे कि कोई भी कार्यकर्ता देहरी पूजन ना कर सके । इस संबंध में जानकारी देते हुए राम कृष्ण सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि वे 6 दिसंबर शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं सहित भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान की देहरी पूजन करना चाह रहे थे लेकिन एक दिन पहले से ही पुलिस ने उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया तो उन्होंने अपने आवास पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया है