एटा से मथुरा आ रहा युवक शराब के नशे में बस स्टैंड पर गाड़ी से टकराया घायल अस्पताल में भर्ती
मथुरा अभी न्यूज़ (धनीराम खण्डेलवाल ) जिला अस्पताल में शराब के नशे में धुत यह युवक एटा का रहने वाला है जो कि बस में बैठकर मथुरा आया था बस में बैठने से पहले ही युवक ने अधिक शराब का सेवन कर लिया और गहरे नशे में मस्त हो गया बस चालक ने उसे बस स्टैंड पर उतार दिया परंतु अधिक शराब के नशे में युवक लड़खड़ाते हुए रोड पर चल रहा था तभी एक गाड़ी सवार ने उस में टक्कर मार दी और वह घायल हो गया घायल को रोड पर पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शराब के नशे में शराबी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना के बारे में पूछा गया तो युवक अधिक शराब के नशे में सही से जवाब नहीं दे पाया घायल को जिला अस्पताल में उपचार किया गया
