बी.एस.ए इंजीनियरिंग कालेज में हुआ नारी शक्ति सम्मान तथा नव नियुक्त सदस्यों का स्वागत
मथुरा के बी.एस.ए. कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के सभागार में 25 दिसंबर को सीवी रमन सभागार में नारी शक्ति सम्मान एवं नवनियुक्त सदस्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सम्पूर्ण मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए 34 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, दुशाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तथा श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल के नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर के एजुकेशन के चेयरमैन राम किशोर अग्रवाल श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष माधव शरण अग्रवाला एवं सचिव किशोर कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे जिन्होंने बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की ।
सम्मानित महिलाओं में डॉ० रूपा अग्रवाल, डॉ० वर्तीका किशोर डॉ० जूही सिघल, शिप्रा राठी एवं नीलम गोयल पार्षद आदि मौजूद रही । इस नारी शक्ति सम्मान के साथ-साथ श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल के नवनियुक्त सदस्यों जैसे वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, कृष्ण स्वरूप अग्रवाल, उमेश भरतीया एवं अपूर्व अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। इस समारोह में पूर्व चेयरमैन बी एस.ए कालेज ऑफ इंन्जीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी प्रदीप अग्रवाल, इंजीनियर मट्टोमल अग्रवाल को भी सम्मनित किया गया।
इस समारोह में दृढ नारी शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए कालेज के चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल कहा कि महिलाओं को हमारे यहां देवी का रूप दिया गया है। वे शक्तस्वरूपा है, इसलिए उन्हें हर स्थिति में निडर होना चाहिए।