नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मथुरा द्वारा जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम व्यापारियों को उत्पीड़न करने के संबंध मैं दिया ज्ञापन
मथुरा अभी न्यूज़ ( आरती शर्मा ) नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मथुरा द्वारा जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न और भय का माहौल पैदा करने के संबंध में दिया ज्ञापन जहां पर उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे के नाम पर संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ मथुरा जनपद एवं नगर में भी भय का माहौल उत्पन्न कर रखा है जिसके चलते विगत 5 दिनों से शहर का व्यापार ठप है भय के चलते अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं जबकि जीएसटी अधिकारियों द्वारा असंगत और अव्यावहारिक रूप से छोटे छोटे व्यापारियों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई पूर्णतया गलत है विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार एजेंसियों द्वारा किसी व्यापारी की शिकायत मिलने पर ही जांच के आदेश दिए जाते हैं किसी भी प्रकार का जनरल सर्वे का कोई आदेश सरकार या विभाग का नहीं है किंतु जीएसटी विभाग द्वारा मथुरा सहित पूरे प्रदेश में आतंक का वातावरण उत्पन्न कर दिया है जो कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है इसकी उच्चस्तरीय जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाए इस संबंध में आज नगर उद्योग द्वारा जिला अधिकारी मथुरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी और महामंत्री सुनील अग्रवाल द्वारा बताया गया