एन आर आई के साथ वृंदावन में धोखाधड़ी
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी लाल) वृंदावन में प्लॉट दिलाने के नाम पर ऑस्ट्रेलियन निवासी युवक से नामजद व्यक्ति ने की धोखाधड़ी n.r.i ने एसएसपी से की शिकायत कर नामजद व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग
एन आर आई सुरेश त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग की.
सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के एन आर आई हैं उन्होंने लगभग 1 वर्ष पूर्व वृंदावन के रहने वाले वेंटेश नामक व्यक्ति से आईटी ऑफिस खोलने के लिए एक प्लाट खरीदने के लिए उन्होंने ऑनलाइन 470000 रुपए ट्रांसफर किए थे जब वह वृंदावन आए तो उसने पीड़ित को सही प्लॉट नहीं दिखाएं जिससे परेशान होकर पीड़ित ने वेंटेश नामक व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगे जिस पर वह पैसे वापस करने के लिए तैयार हो गया ।
लेकिन काफी महीने बीत जाने के बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किए काफी प्रयास के बाद केवल तीन लाख रुपए ही वेंटेश ने वापस किए अब 1लाख 70 रुपए वापस करने के लिए वेंटेश तैयार नहीं हो रहा है और पैसे वापस मांगने पर धमकियां दे रहा है जिससे परेशान होकर एन आर आई ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जिसके चलते पीड़ित आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई।
जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.