उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिन्दू से मुस्लिम बने परिवार ने एक बार फिर से घर वापसी की है | जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में बुधवार को एक परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंच कर हिंदू धर्म में वापसी की |
आपको बता दे की इस परिवार ने आठ साल पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था |
फिलहाल हिंदू धर्म में वापसी करने वाले इस परिवार के सभी पांचों सदस्यों को शुद्धि यज्ञ कर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में वापसी कराई गई और अब इस मामले की खासी चर्चा हो रही है |
सूत्रों के अनुसार यह परिवार बिजनौर का रहने वाला है और स्वामी यशवीर के मुताबिक यह सैनी समाज के हैं और करीब 8 साल पहले इनको बरगलाकर हिंदू से मुसलमान बना लिया गया था | जिसके बाद में हकीकत सामने आने पर इस परिवार को लगा कि गलत हो गया है और हम तो अपने हिंदू धर्म में बहुत अच्छे थे उसके बाद उन्होंने घर वापसी का रास्ता तलाशा जो अब पूरा हुआ |
यहां आश्रम में शुद्धि यज्ञ के द्वारा इनको शुद्ध किया गया और इनके मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए और इस परिवार के सदस्य अहमद से संदीप सैनी, मुस्कान बानी से पूजा सैनी, अरमान से हिमांशु सैनी, सानिया से सीमा सैनी और आलिया से बनी जहान्वी सैनी हो गए हैं और अब ये खासे संतुष्ट और खुश नजर आ रहे हैं |
उनके इस दोबारा धर्म वापसी पर उनकी पूरे देश में हिंदू समुदाय द्वारा सहारना की जा रही है जब कुछ मुस्लिम समुदाय इनका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन उनका यह फैसला कितने हद तक सही है यह तो जनता और उनके खुद के विचार पर ही निर्भर करता है |