शासन की बिना अनुमति और भूस्वामी स्वीकृति के रातों-रात खोदी जा रही मुरम
शासन की बिना अनुमति और भूस्वामी कि बगैर स्वीकृति भगवाँ में सड़क के सोल्डर भरने के नाम पर जेसीबी मशीन के जरिए अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत भू-स्वामी ने तहसीलदार से की है। हालांकि तहसीलदार ने पीड़ित पक्ष को न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। बड़ामलहरा राजस्व अनुभाग के घुवारा तहसील निवासी कृपाराम लोधी ने घुवारा तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूषाम को दिए शिकायती आवेदन में जिक्र किया है कि उसकी भूमि खसरा नंबर 1514 जो उसकी निजी भूमि है उसमें से घुवारा के किसी शख्स देवांश असाटी द्वारा रात्रि की किसी भी वक्त जेसीबी मशीन के जरिए चोरी से मुरम खोदी जा रही है। जिससे उसकी न सिर्फ भूमि खराब हो रही है बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। आवेदक कृपाराम लोधी ने तहसीलदार को दिए आवेदन में हल्का पटवारी से जांच करा कर चोरी छुपे मुरम खोदने वाले शख्स के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बताया गया है कि उक्त शख्स द्वारा सड़क की शोल्डर भरने का ठेका लिया गया है जिसके लिए अवैध खुदाई के जरिए सड़क के शोल्डर भरने का काम किया जा रहा है। लोगों का आरोप यह भी है कि शोल्डर भी सही ढंग से नहीं भरे जा रहे हैं।
नोटिस जारी किया है-तहसीलदार
“कृपाराम लोधी द्वारा उसकी निजी भूमि से मुरम खोदे जाने का आवेदन दिया गया है। जिसकी मैंने जांच कराई है। जांच सही पाई गई है, कृपाराम की भूमि से मिट्टी खोदी गई है जो गलत है। मैंने देवांश असाटी से नोटिस के जरिए जवाब मांगा है। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी”