12.9 C
Mathura
Sunday, December 29, 2024

अमेरिका की कंपनी को 256 करोड़ में खरीद रहे मुकेश अंबानी

अमेरिका की कंपनी को 256 करोड़ में खरीद रहे मुकेश अंबानी

भारत के पूर्व सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब जल्दी अमेरिका की एक कंपनी को खरीदने जा रहे हैं |

जी हाँ, आपको बता दे की मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि कैलिफोर्निया स्थित सोलर एनर्जी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी सेंसहॉक को खरीदेगी | इस खरीद के लिए रिलायंस और सेंसहॉक के बीच 320 256 करोड़ रुपये की डील फाइनल हो चुकी है | रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसहॉक में 79.4 परसेंट का मेजोरिटी शेयर खरीदेगा| इस डील से साफ जाहिर होता है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है | रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने तेल और केमिकल बिजनेस को कम कर सोलर या हाइड्रोजन एनर्जी के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही है|

अमेरिका की कंपनी को 256 करोड़ में खरीद रहे मुकेश अंबानी
अमेरिका की कंपनी को 256 करोड़ में खरीद रहे मुकेश अंबानी

आपको यह भी बता दे की अमेरिकी कंपनी सेंसहॉक की स्थापना 2018 में कैलिफोर्निया में की गई थी | यह कंपनी सोलर इंडस्ट्री के लिए औजार बनाती है जिसका इस्तेमाल स्ट्रिमलाइन प्रोसेस और ऑटोमेशन में किया जाता है | पिछले वित्त वर्ष में सेंसहॉक का टर्नओवर 23 लाख डॉलर था | एक बयान में रिलायंस ने कहा, सेंसहॉक में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक करार हुआ है | इसकी कुल ट्रांजैक्शनल वैल्यू 320 लाख डॉलर से भी ज्यादा है |

इसी पैसे में कंपनी की ग्रोथ और नए-नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग भी शुरू की जाएगी | सेंसहॉक सोलर प्रोजेक्ट को शुरू करने के साथ ही सोलर प्रोडक्ट की प्लानिंग और प्रोडक्शन का काम भी देखती है | अन्य सोलर कंपनियों को ऑटोमेशन में भी मदद करती है|

मिशन 2024 में लगे हैं नीतीश कुमार, नीतीश केजरीवाल बैठक होगी बहुत अहम

इसके बाद अब मुकेश अंबानी ने कहा है की सेंसहॉक ने अभी तक 15 देशों में 140 से अधिक ग्राहकों को नई-नई टेक्नोलॉजी अपनाने में मदद की है | इसके अंतर्गत 600 से अधिक साइटों पर 100 गीगा वॉट्स से अधिक सोलर पावर पर काम हुआ है| रिलायंस ने कहा है कि इस साल के अंत तक सेंसहॉक के साथ अधिग्रहण का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है | पिछले दो साल में रिलायंस ने ऊर्जा के नए स्रोतों पर अरबो डॉलर से अधिक खर्च किया है |

इसमें ईपीसी, टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन आदि शामिल हैं |इन नए अधिग्रहण के बारे में रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डी अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है | कंपनी साल 2030 तक 100 गीगा वॉट्स सोलर एनर्जी पैदा करने का लक्ष्य रखती है |

Latest Posts

आर पी एफ ने चलाया अवैध वेंडरिंग पकड़ने का अभियान

RPF launched a campaign to catch illegal vending मथुरा के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है...

मजदूरों को कंपनी नहीं दे रही मेहनताना ,तो उपजिला अधिकारी से हुईं शिकायत

Company not paying wages to workers, complaint lodged with Upazila officer कोसीकला कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी मजदूरों को मेहनताना भुगतान देने के...

ठंड में बढ़ रही है जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या

The number of patients in the district hospital is increasing in winter. मथुरा महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में ठंड से सांस...

सिद्धि विनायक महाविद्यालय पर सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप

Siddhi Vinayak College accused of occupying government land मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित सिद्ध विनायक महाविद्यालय के संचालक पर महाविद्यालय निर्माण में सरकारी भूमि पर...

Related Articles