घर से राजस्थान की अवैध शराब को बेच रही महिला के घर पर आबकारी विभाग की टीम से छापामार कार्यवाही की है। टीम ने राजस्थान की देशी शराब के 152 क्वार्टर बरामद किए है। आबकारी के अधिकारियों द्वारा महिला के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
थाना मगोर्रा के गांव फौंडर में पिछले कई दिनों से राजस्थान की अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी। वृहस्पतिवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने महिला राजेश्वरी देवी पत्नी अशोक के घर पर छापामार कार्यवाही की है। टीम ने छापे के दौरान महिला को 152 राजस्थान देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए है। आबकारी की टीम महिला समेत शराब को थाना मगोर्रा पहुंची। और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक पारूल चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब विके्रताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर गांव फौंडर से एक महिला को राजस्थान की देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
मगोर्रा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई