पटियाल में हुई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल से सम्मानित होते संस्कृति विवि के छात्र मोहित कुंतल
संस्कृति विवि के छात्र ने साई की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल मथुरा संस्कृति विश्वविद्यालय के बीए साइक्लाजी के छात्र मोहित कुंतल ने आल इंडिया स्पोर्ट्स अथारिटी(साई) द्वारा पटियाला में आयोजित कराई गई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 102 भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मोहित की इस उपलब्धि पर छात्र को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया हैसंस्कृति विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज फहीम अख्तर ने बताया कि संस्कृति विवि के बीए मनोविज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र मोहित कुंतल ने इस उपलब्धि को हासिल कर विवि का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि पटियाल में स्पोर्ट्स अथारिटी द्वारा आयोजित की गई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मोहित ने 102 किलो भार वर्ग में भाग लेकर 163 किलो वजन उठाया। इस प्रदर्शन पर उन्हें अपने भार वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल हुआ। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 35 विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनके भार वर्ग में 28 प्रतियोगी थे छात्र मोहित ने बताया कि वो लगातार मेहनत कर रहा है और प्रशिक्षण ले रहा है। उसका प्रयास है राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युनिवर्सिटी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो। मोहित ने कहा कि विवि और परिवार की ओर से उसे पूरा सहयोग मिल रहा है जिसके कारण वो अपने खेल की तरफ अच्छी तरह से ध्यान दे पा रहा है। मोहित के इस प्रदर्शन पर विवि के कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी, स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डीएस तोमर आदि ने बधाई दी है