मिशन जाग्रति अभियान सक्सेस स्टोरी
मिशन जाग्रति अभियान के क्रम में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा रोस्टर बना कर महिलाओं एवं बच्चियो को गांव– गाँव जाकर जागृत किया जा रहा है इसी क्रम में रानहेरा निवासी पीड़िता ने अपने ससुरालीजनों के विरुद्ध मारपीट करने व ससुरालीजन चचिया ससुर व सास व अपने देवरों पर छेडखानी करने व शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाव बनाने के आरोप लगाते हुए रजिस्ट्री के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया थानाध्यक्ष शेरगढ़ नीरज भाटी के निर्देश पार प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 संदीप सिंह द्वारा की गयी तो आरोप असत्य व निराधार पाये गये जवकि विवाद पीड़िता का अपने पति विक्रम से घरेलू बातों में मनमुटाव का चल रहा था पीड़िता नाराज होकर अपने मायके ग्राम भाहई चली गयी तथा लोगों के कहने-सुनने में आकर गलत गलत तरह की कहानी बना कर रजिस्ट्री के माध्मय से छेड़छाड़ व मारपीट का प्रार्थना पत्र दिया गया । थानाध्यक्ष नीरज भाटी के निर्देश पर उपनिरीक्षक संदीप सिंह व चेतना ने पीड़िता व उसके पति विक्रम को थाने बुलाकर वर्तमान में प्रचलित अभियान “ऑपरेशन जाग्रति फैज- 02” के बारे मे जानकारी दी गयी तथा “गलत एफआईआर” के बारे बताया कि कुछ लोग व महिलाऐं लोगों के कहने व सुनने में आकर अपने आपसी विवाद, जमीनी विवाद, चुनाबी रंजिश आदि मामलों मे गलत तथ्य दर्शाकर प्रार्थना पत्र देते हैं तथा सोचतें हैं कि महिलाओं को आगे लेकर एक दूसरे के विरुद्ध गलत या झूठी एफआईआर दर्ज करा देते हैं कि मामला महिला सम्बन्धी रहेगा तो पुलिस द्वारा अच्छी कार्यवाही की जाएगी जिससे निर्दोष व्यक्ति पर जीवन भर बुरा प्रभाव पडता है रंजिश आपस मे बढती चली जाती है तो हम लोगों को इस प्रकार के झूठी कार्यवाही से बचना चाहिये। उपरोक्त अभियान के बारे मे समझाने पर आवेदिका द्वारा स्वंय थाने पर अपने प्रार्थना पत्र को वापस लिया गया तथा आवेदिका की समस्या का विधिक समाधान किया गया ।
“ऑपरेशन जाग्रति फैज-02” अभियान के माध्यम से थानाध्यक्ष शेरगढ़ नीरज भाटी,उपनिरीक्षक संदीप सिंह व चेतना की बातों से जागरुक होकर आवेदिका द्वारा झूठा मुकदमा लिखने से बचाया है सरकार द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन जाग्रति फैज -02” अभियान से महिलाऐं लगातार जाग्रत हो रही हैं । ऑपरेशन जाग्रति टीम थाना शेरगढ नीरज सिंह भाटी थानाध्यक्ष शेरगढ उ0नि0 संदीप कुमार उ0नि0 प्रवीन कुमार उ0नि0 अँकित शर्मा म0उ0नि0 चेतना म0आरक्षी ऋतु शर्मा थाना शेरगढ़ आदि मौजूद रही।।