15.1 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

फैशन शो के रैंप पर दिया कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश

ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था ने कन्या भ्रूण हत्या को समर्पित किया फैशन शो

आगरा। रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाता रैंप, मंत्रमुग्ध करती संगीत की तेज धुन और रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरतीं माडल्स। रविवार को रिंग रोड स्थित स्पोर्ट्स बज में हुए द इंडिया क्लासी कोटियोर फैशन शो में कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। माडल्स ने रैंप पर कैटवाक कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया। ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था ने कन्या भ्रूण हत्या को समर्पित फैशन शो में 15 ड्रेस डिजायनरों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मिस इंडिया खादी अनुष्का घोष, विशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया अंकिता परिहार और बॉलीवुड कलाकार सार्थक चौधरी रहे।

युवा डिजाइनरों का मंच
संस्थापिका पीएस गीत ने बताया कि फैशन शो में युवा डिजाइनरों के विशिष्ट संग्रह को फैशन एक्सपर्ट्स के सामने 15 राउंड्स में प्रदर्शित किया गया। इसमें खादी के नए डिजायनर और परम्परागत परिधानों को मॉडल्स ने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया। आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दीदार-ए-आगरा थीम पर सीकवेंस पेश किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत उघमी डॉ. विजय किशोर बंसल, उदय गोयल, लोकेश अग्रवाल, डॉ. नीतू चौधरी और एमएसएमई सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा ने दीप प्रवज्जलित कर की। इस अवसर पर मोहित रस्तोगी, मनोज सोनी, वैशाली भदौरिया, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

भ्रूण हत्या, पाप नहीं महापाप
निदेशक रोबिन शर्मा का कहना था कि भ्रूण हत्या गंभीर सामाजिक कुरीति व अपराध है। इसकी असल वजह हमारी सामाजिक परंपरा और मान्यता हैं। माडल्स ने शो में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश लिखे पोस्टर लेकर रैंप वाक की। उन्होंने कन्या संतान बचाने, भ्रूण हत्या मिटाने, सेव द गर्ल चाइल्ड, भ्रूण हत्या पाप नहीं महापाप है, बेटियों को दो पूरा आकार, ये करेंगी तुम्हारा सपना साकार का संदेश दिया।

इन्हें मिला अवार्ड
फैशन डिजायनर विपिन अग्रवाल, मुकेश दुबे, वसीम खान, सईदा प्रवीन, गौरव गुप्ता, इकरार मालिक, तुषार राजपूत, विशाल त्यागी, तरुण पांडेय, निहारिका शर्मा और ईरानी मित्रा को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles