24 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

फैशन शो के रैंप पर दिया कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश

ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था ने कन्या भ्रूण हत्या को समर्पित किया फैशन शो

आगरा। रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाता रैंप, मंत्रमुग्ध करती संगीत की तेज धुन और रैंप पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरतीं माडल्स। रविवार को रिंग रोड स्थित स्पोर्ट्स बज में हुए द इंडिया क्लासी कोटियोर फैशन शो में कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। माडल्स ने रैंप पर कैटवाक कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया। ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था ने कन्या भ्रूण हत्या को समर्पित फैशन शो में 15 ड्रेस डिजायनरों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मिस इंडिया खादी अनुष्का घोष, विशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया अंकिता परिहार और बॉलीवुड कलाकार सार्थक चौधरी रहे।

युवा डिजाइनरों का मंच
संस्थापिका पीएस गीत ने बताया कि फैशन शो में युवा डिजाइनरों के विशिष्ट संग्रह को फैशन एक्सपर्ट्स के सामने 15 राउंड्स में प्रदर्शित किया गया। इसमें खादी के नए डिजायनर और परम्परागत परिधानों को मॉडल्स ने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया। आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दीदार-ए-आगरा थीम पर सीकवेंस पेश किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत उघमी डॉ. विजय किशोर बंसल, उदय गोयल, लोकेश अग्रवाल, डॉ. नीतू चौधरी और एमएसएमई सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा ने दीप प्रवज्जलित कर की। इस अवसर पर मोहित रस्तोगी, मनोज सोनी, वैशाली भदौरिया, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

भ्रूण हत्या, पाप नहीं महापाप
निदेशक रोबिन शर्मा का कहना था कि भ्रूण हत्या गंभीर सामाजिक कुरीति व अपराध है। इसकी असल वजह हमारी सामाजिक परंपरा और मान्यता हैं। माडल्स ने शो में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश लिखे पोस्टर लेकर रैंप वाक की। उन्होंने कन्या संतान बचाने, भ्रूण हत्या मिटाने, सेव द गर्ल चाइल्ड, भ्रूण हत्या पाप नहीं महापाप है, बेटियों को दो पूरा आकार, ये करेंगी तुम्हारा सपना साकार का संदेश दिया।

इन्हें मिला अवार्ड
फैशन डिजायनर विपिन अग्रवाल, मुकेश दुबे, वसीम खान, सईदा प्रवीन, गौरव गुप्ता, इकरार मालिक, तुषार राजपूत, विशाल त्यागी, तरुण पांडेय, निहारिका शर्मा और ईरानी मित्रा को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles