डीग रेलवे स्टेशन पर141वें दिन धरना के दौरान डीआरएम आगरा मंडल को ज्ञापन दिया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में माननीय डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे मंडल आगरा को दिल्ली मथुरा ईएमयू शटल रेलगाड़ी को डीग जिले से शुरू कराने को लेकर आज ज्ञापन दिया*
पार्षद धर्मवीर शर्मा ने बताया दिल्ली मथुरा ईएमयू शटल रेलगाड़ी चलने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा,व क्षेत्र के लोगों का सीधा जुड़ाव दिल्ली से हो सकेगा क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा, मथुरा गोवर्धन ट्रैक पर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोवर्धन गिरिराज जी सप्तकोसीय परिक्रमा के लिए लाखों श्रद्धालु आतें हैं ,
जिस पर डीआरएम ने बताया की आपकी मांग के लिए हम रेल मंत्री से मिलेंगे व आपकी जल्द समस्या का समाधान होगा
इस मौके विजय अरोड़ा, नीरज कपासिया पार्षद, फूल अग्रवाल ,राजवीर पालीवाल, राहुल लवानिया पार्षद ,मोहित, राहुल पाराशर ,कपिल ,गुड्डू पार्षद प्रतिनिधि ,सोनू गुर्जर महासचिव , पुष्कर, पुष्पेंद्र संयोजक, पवन खंडेलवाल ,गोपाल पंडित जी, मुकेश शर्मा विस्तारक डीग कुम्हेर,गोपाल इंदौरिया रवि कुमार शर्मा, जतिन गुप्ता,आदि मौजूद थेरिपोर्टर अमरदीप सेन डीग भरतपुर