आज कल सोशल मीडिया पर एक लड़के की चर्चा बेहद है जिसमें MBA ग्रेजुएट एक लड़का सड़क पर अपना रिज्यूमे लेकर खड़ा हो गया और अगले पांच दिन के अंदर ही उसको जॉब ऑफर मिल गया |
दरअसल आपको बता दे की मोहम्मद अरहम शहजाद लंदन की सड़क पर रिज्यूमे, सूटकेस, लिंक्डइन क्यूआर कोड लेकर खड़े हो गए थे और फिर अचानक उनकी नौकरी लग गई |
आपको बता दे की वह पाकिस्तान के रहने वाले हैं और लंदन में पिछले एक साल से नौकरी की तलाश कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिली |
मास्टर्स इन बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद भी उन्होंने 95 कंपनियों में अप्लाई किया लेकिन इन सभी जगह से उन्हें रिजेक्शन मिला |
फिर उन्होंने खुद को कंफर्ट जोन से निकालकर एडवरटाइज करने के बारे में सोचा और वह लंदन की सड़क पर उतर आए | वह लड़का सड़क पर रिज्यूमे, सूटकेस और लिंक्डइन क्यूआर कोड लेकर खड़े हो गए और नौकरी मिल गई |
इतना ही नहीं आपको बता दे की शहजाद बताते हैं की 11 जुलाई को वह सुबह जल्दी उठे और एक बोर्ड बनाया और उस पर लिंक्डइन क्यूआर कोड चिपकाया और फिर वह लंदन की फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट कनारी व्हार्प की ओर अपने सूटकेस और बोर्ड के साथ निकल पड़े |
वह मुस्कराते चेहरे के साथ वहां जाकर खड़े हो गए, लेकिन उन्होंने किसी भी आते-जाते शख्स को परेशान नहीं किया |
शहजाद जब वहां से शाम के समय निकले तो उन्होंने नोटिस किया कि 200 लोगों ने उन्हें अप्रोच किया जो रिस्पॉन्स उन्हें मिला वह बहुत ही आश्चर्यजनक था |
इसके बाद शहजाद ने बताया कि कुछ लोग मेरे पास आकर रुके, लिंक्डइन का क्यूआर कोड स्कैन किया, मेरा फोटो क्लिक किया और आगे बढ़ गए |
इस दौरान जपमॉर्गन की डायरेक्टर भी उनके पास आईं और अपना बिजनेस कार्ड दे दिया | इसके बाद उनका मैसेज आया और उन्होंने कहा कि आपका रिज्यूमे उन्होंने अपने ऑफिस के आसपास सर्कुलेट कर दिया है |
उसके बाद एक पल ऐसा भी आया जब एक टीचर और उनके स्टूडेंट्स शहजाद के पास पहुंचे और ग्रुप फोटो क्लिक करवाई |
अंत में शहजाद ने यह भी बताया की जब सड़क पर खड़े हुए थे तो उन्हें एक शख्स ने आकर यह भी कहा कि जो वह जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं हैं | जिसके बाद शहजाद ने सोचा कि यह महज एक नेगेटिव कमेंट है जो उन्हें सुनने को मिला रहा है |
परन्तु बाद में सड़क पर खड़े होने की मेहनत पांच दिन बाद रंग लाई और फिर डेटा एनालिस्ट की जॉब मिल गई |