मथुरा के एसपी ट्रैफिक ने बुजुर्गो का हाथ पकड़ उनको कराया रोड पार,खुलवाया जाम
डंडा लेकर वाहन चालकों को हड़काकर रोड का जाम खुलवाने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन हाथ पकड़कर बुजुर्गों को रोड पार कराने वाले अधिकारी से आज आपको मिलवाते हैंइन तस्वीरों को देखकर आपके मन में पुलिस के प्रति विश्वास और प्रसन्नता आएगी क्योंकि यह है मथुरा के एसपी ट्रैफिक मनोज यादव जो की सड़क का जाम खुलवाने के लिए खुद सड़क पर उतर आए और लोगों से विनती कर उनके वाहन रोड़ों से हटवाकर जाम खुलवाया यह तस्वीर भूतेश्वर रोड की है जहां आए दिन जाम का झाम लगा रहता है इस दौरान कुछ बुजुर्ग भूतेश्वर मंदिर के बाहर काफी देर से रोड क्रॉस करने के लिए वाहनों के ठहराव का इंतजार कर रहे थेतभी इन बुजुर्गों पर एसपी ट्रैफिक मनोज यादव की नजर पड़ी और उन्होंने खुद आगे बढ़कर बुजुर्गों का हाथ पकड़ा,वाहनों को रुकवाया और उन्हें रोड पार कराया यह देख आसपास खड़े लोग एसपी ट्रैफिक मनोज यादव की प्रशंसा करने लगे और कहा ऐसे अधिकारी हो तो समस्या ही उत्पन्न ना हो वही जनपद में लगने वाले जाम के विषय में जब अभी न्यूज़ ने उनसे खास बातचीत की तो देखिए उन्होंने क्या कहा