धर्म नगरी वृंदावन में विदेशी कृष्ण भक्त के साथ लूट व मारपीट
मथुरा अभी न्यूज़ (वैभव भारद्वाज) धर्म नगरी वृंदावन में विदेशी कृष्ण भक्त के साथ लूट व मारपीट
बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मूल रूप से ब्राजील का निवासी है पीड़ित कृष्ण अवतार दास
करीब 8 साल से आनन्द वाटिका स्थित राधे कुंज में रहता है विदेशी भक्त
यहां रहकर भक्ति व सेवा कार्य करता है विदेशी भक्त कृष्ण अवतार दास
मंगलवार देर शाम असहायों को भोजन वितरण कर निजी टैम्पो से मथुरा से लौट रहा था विदेशी भक्त
पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने सौ फुटा के समीप रोका विदेशी भक्त
विदेशी भक्त से मारपीट कर मोबाइल फोन व 800 रुपए लूटे
शोरगुल सुन मौके पर जुटी भीड़ ने बाइक समेत दबोचे दोनों बदमाश
लोगों ने दोनों बदमाश किए पुलिस के हवाले
पुलिस ने घायल विदेशी भक्त को भेजा मेडिकल के लिए
दोनों बदमाशों को कोतवाली ले गई पुलिस।
