#तेज रफ्तार #ट्रक ने #बाइक #सवार को #रौंदा व्यक्ति की #हालत गंभीर गोवर्धन रोड स्थित #श्रीजी धाम की घटना।
मथुरा अभी न्यूज़ (अनुज शर्मा) गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी धाम पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक अपाचे बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना सुबह 9:30 बजे की है घटना के बाद ट्रक सवार ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके से ट्रक ड्राइवर के कंडक्टर को ट्रक सहित पकड़ लिया और उसे सतोहा पुलिस चौकी ले गई वही इस हादसे में नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है दरासल नगर निगम द्वारा गोवर्धन रोड पर अंडरग्रांड पानी के पाइपलाइनों का कार्य कराया जा रहा है और ठेकेदार ने पानी के पाइप लाइनों के पाइप और मटेरियल के कट्टे खुले में रोड पर डाले हुए है जिस पर आज बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर चढ़ गई और वह रोड पर गिर गया और सामने से आता हुआ तेज रफ्तार ट्रक उस पर चढ़ गया घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के पीछे कही न कही नगर निगम की लापरवाही भी है वहीं पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है और घायल को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना के बाद काफी देर तक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया ।
