अंतिम संस्कार समस्या से जूझ रहे ठाकुर समाज के लोगों को मिलेगी निजात
मथुरा अभी न्यूज़ (अजय ठाकुर खन्ना सेनी ) ठाकुर समाज के लोगों के साथ साथ विभिन्न जातियों के लोगों को मृतक के अंतिम संस्कार की समस्याओं से करीब 5 साल से जूझना पड़ रहा था हम आपको बताते चलें कि पहले इन लोगों के मृतकों के अंतिम संस्कार गिरिराज जी की तलहटी में हुआ करते थे मगर जब से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में एनजीटी के आदेश पर वहां बने श्मशान घाटों को हटा दिया गया इतना ही नहीं इन लोगों को करीब 5 साल से अपने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था काफी संघर्ष करने के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों ने इनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए मेहदार कुंड प्रस्तावित शमशान भूमि को अंतिम संस्कार के लिए स्वीकृत कर दिया ठाकुर समाज के लोगों ने बताया कि इस जमीन पर दबंग लोगों के द्वारा अवैध कब्जे कर रखे थे जिस का विरोध विगत कई सालों से समाज में होता हुआ आ रहा था नगर पंचायत गोवर्धन के द्वारा श्मशान भूमि के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर उठा दिया गया है जिसको लेकर सब समाज के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ ती हुई नजर आ रही है जिसकी जानकारी देते हुए ठाकुर समाज के लोगों ने मीडिया को बताया