तहसील परिसर में मनाया राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस
मथुरा अभी न्यूज़ (मथुरा ) गोवर्धन तहसील परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमे उप जिला अधिकारी डॉक्टर सुरेश चंद्र के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की चित्रपट पर फूल माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया वही तहसीलदार अजीत सिंह नायब तहसीलदार एवं सभी लेखपालों कानूनगो अमीन द्वारा गांधीजी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन में घटित घटनाओं पर प्रकाश डाला वही तहसीलदार अजीत सिंह द्वारा गांधी जी के त्याग देश की आजादी में दिए गए योगदान इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सत्य अहिंसा एवं त्याग इत्यादि को हमेशा याद रखना चाहिए तभी गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के सपने को साकार कर पाएंगे वही नायब तहसीलदार गोवर्धन के द्वारा देश के दोनों महापुरुषों की जीवन लीला का व्याख्यान बड़ी ही सुगम भाषा में करते हुए उनके उपलब्धियों को सभी के बीच रखा मीडिया से बात करते हुए उप जिला अधिकारी डॉ सुरेश चंद्र ने बताया कि आज तहसील परिसर में देश के दो महान पुरुषों का जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया है जिसमें तहसीलदार गोवर्धन नायब तहसीलदार गोवर्धन सभी लेखपाल अमीन कानूनगो इत्यादि उपलब्ध रहे वहीं उन्होंने गांधीजी के सपना स्वच्छ भारत अभियान को भी ध्यान में रखते हुए तहसील परिसर को स्वच्छ रखने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर हर एक व्यक्ति अपने घर एवं घर के आस-पास को साफ रखेगा तो वह दिन दूर नहीं जब स्वच्छ भारत का गांधीजी का सपना साकार होगा
