शुक्रवार को मथुरा बार एसोसिएशन का चुनाव
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) शुक्रवार को मथुरा बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, मदन गोपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, और रामवीर सिंह,चुनाव मैदान में है।
वही सचिव पद के लिए गोपाल गौतम आई ,अरविंद सिंह, शिव कुमार लवानिया, विजय कुमार गर्ग, और विक्रम सिंह, चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव से एक दिन पहले बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक हुई।वर्तमान अध्यक्ष अजीत तेहरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता शामिल हुए। इस आमसभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत सभी पदों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की।
अध्यक्ष और सचिव पद के प्रत्याशियों ने बार एसोसिएशन और सभी अधिवक्ताओं की गरिमा को बढ़ाने का भरोसा दिलाया कई प्रत्याशियों ने वकीलों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा और चेंबर दिलाने का भी वायदा किया। आम सभा की बैठक के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया और सचिव सत्येंद्र परिहार ने मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां का जायजा लिया इस दौरान थाना सदर बाजार पुलिस ने भी सभी पदाधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। अध्यक्ष अजित तेहरिया और सचिव सत्येंद्र परिहार ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।