डैंपियर नगर स्थित सेंट पाल्स किड्स वर्ल्ड बे ग्रैंड परेट्स डे का आयोजन किया गया
डैंपियर नगर स्थित सेंट पाल्स किड्स वर्ल्ड बे ग्रैंड परेट्स डे का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्दयालय के नन्हें, मुन्नने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ लघु खेलो का भी आयोजन किया गया जीतने वाले ग्रैंड पेंरेटस को विदयालय के संपादक प्रबंधक श्री यूजीन पाल एवं प्रधानाध्यपिक मिस सोफी सेबाइस्टीयन ने उपहार भी दिया कार्यक्रम का संचालन मिस दीपाशिखा एवं मिस स्तुति दवारा किया गया इस अवसर पर विदद्यालय के प्रबंधक श्री यूजिक पाल एवं प्रधानाध्यापिका मिस सोफी सोफी डी एन ए ग्रैंड पेरेंट्स के पारिवारिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा के प्रसिद्ध डॉक्टर पी पी पाठक उनकी पत्नी श्रीमती शोभा पाठक जो केआर डिग्री कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानअध्यापिका रह चुकी हैं उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया सर्वोच्च दादा दादी नाना नानी का पुरस्कार भी सुधीर अग्रवाल एवं श्रीमती मीना अग्रवाल को प्रदान किया गया इस प्रकार ग्रैंड पेरेंट्स डे का यह कार्यक्रम विद्यालय में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
