सौंख में निकाली गई भव्य रामबरात, जमकर नाचे बराती
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) श्रीरामलीला उत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। जिसमें कस्बावासी बराती बने। इसमें आकर्षक झांकियों और बैंडबाजों की धुनों पर मस्त होकर लोगों ने जमकर नृत्य किया।
शनिवार को कस्बा के विभिन्न मार्गों से रामबारात धूमधाम से निकाली गई। इसमें शामिल आकर्षक झांकियों और बैंडबाजों की धुनों पर मस्त होकर लोगों ने जमकर नृत्य किया। काली अखाड़े भी आकर्षण का केंद्र रहे। जनक जी के दरवाजे पर बारात पहुंचने पर बारात की अगवानी करने वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। रामबारात का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा व संरक्षक गुड्डू लोहिया ने संयुक्त रूप से आरती कर किया। बारात का गुड्डू लोहिया, सराफा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा, चेयरमैन भरत सिंह, शम्भू चौधरी, जगदीश सिंह, योगेश लंबरदार, संजय पथैनिया ने स्वागत किया। सुरक्षा को लेकर सीओ राधा मोहन शर्मा मय फोर्स के मौजूद रहे। इस मौके पर कपूरचंद, गिरधारी सिंघल, जुगलकिशोर गोयल, चंद्रशेखर लोहिया, हर्ष चौधरी, विष्णु कुमार, तिलक सिंह, अंकित अग्रवाल, सीपी सिंह, लक्ष्मन चौधरी, महेश गुप्ता, जगदीश सिंह, गोपाल तिवारी, शम्भू चौधरी, जयप्रकाश, दीपक अग्रवाल, अनिल बंसल, कन्हैया लाल, सतानंद शर्मा, पारस अग्रवाल उपस्थित रहे।