संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल के नेतृत्व में मथुरा ब्लॉक पर लगाया संपूर्ण समाधान दिवस।
मथुरा अभी न्यूज़ (संतोष कुमार ) मथुरा के सदर तहसील में लगने वाला समाधान दिवस शनिवार को मथुरा ब्लॉक पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस एसपी सिटी एमपी सिंह और जिले के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। यह संपूर्ण समाधान दिवस संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल शशि मौनी मिश्रा की अध्यक्षता में लगाया गया संपूर्ण समाधान दिवस के संबंध में संयुक्त विकास आयुक्त आगरा मण्डल शशि मौनी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संपूर्ण समाधान दिवस प्रथम और तृतीय शनिवार को लगाया जाता है आज संपूर्ण समाधान दिवस में करीब 29 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 2 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है तथा पिछली सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है और अब की बची हुई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को 7 दिन में शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं
