रूपम टॉकीज में आग की खबर से मचा हड़कंप, दमकल व अन्य विभाग राहत कार्य में जुटे
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) मथुरा के रूपम टॉकीज में आग लगने से मचा हड़कंप, धुंआ उठने से दर्शकों में मची भगदड़, सिनेमा हॉल के अंदर कई दर्शक हुए बेहोश, हॉल के अंदर से धुआं को देख फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में मची अफरातफरी, मूवी छोड़ भागे दर्शक
गुरुवार की सुबह गोविंद नगर क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई शहर के बीचो-बीच से रूपम सिनेमा में जाकर रुकी जिसे देख वहां के राहगीर व स्थानीय लोग भी रूपम सिनेमा की तरफ दौड़ने लगे लेकिन वहां मौजूद पुलिस के सुरक्षा बलों ने स्थानीय राहगीर व लोगों को रोक लिया और फायर ब्रिगेड के सुरक्षा बल सिनेमा हॉल के अंदर प्रवेश कर गए।
आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से भयंकर धुंए के बीच मैं अग्निशमन विभाग के सुरक्षाबलों ने सिनेमा हॉल में बेहोश पड़े हुए व्यक्तियों को एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे जिसके बाद एंबुलेंस से उनको अस्पताल भिजवाया गया जैसे ही एंबुलेंस रूपम सिनेमा के अंदर से निकली तो स्थानीय राहगीर व दुकानदार रूपम सिनेमा में के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने स्थानीय राहगीरों को बताया कि सिनेमा हाल में आग नहीं लगी है बल्कि यह एक मॉक ड्रिल है यह बात सुनकर राहगीर व स्थानीय वासियों ने चेन की सांस ली।
ओरिजनल शॉट्स
अब हम आपको वह तस्वीरे दिखाते है।जिसमे अग्निशमन विभाग के सुरक्षा बल अपनी जान की परवाह ना करते हुए उस हॉल में प्रवेश करते है। जिसमें भयंकर धुआं निकल रहा था वह भी ऐसा धुआ जिसमें कुछ भी दिखाई ना दे रहा हो और पल भर में व्यक्ति बेहोश हो जाए ।फिर भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सिविल डिफेंस वॉलिटियर और अग्निशमन के सुरक्षाबलों ने हॉल के अंदर प्रवेश किया और बेहोश पड़े हुए दर्शको को सिनेमा हॉल के अंदर से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।