झंडा पूजन के साथ शुरू हुआ रामलीला महोत्सव कार्यक्रम
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना ) कोसीकला में पिछले 200 वर्षों से हो रहे विशाल महाकुंभ रामलीला महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत झंडा पूजन के साथ शुरू हो गई। जिसमें सारे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। और उसके बाद भरत मिलाप चौक पर झंडा पूजन विधि विधान से किया गया।
नगर की ब्राह्मण धर्मशाला से भगवान गणेश हनुमान जी भगवान श्री राम तीनो भाइयों के साथ की झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें श्री रामलीला संस्थान के पदाधिकारी तथा नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग साथ चल रहे थे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर संयोजक गिर्राज चौधरी और मंत्री मुकेश जैन सिर पर रामचरितमानस लेकर निकले। जिनका नगर के सभी मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा नगर के पुराना जीटी रोड घंटाघर सब्जी मंडी मैन बाजार होती हुई भरत मिलाप चौक पर पहुंची। जहां विधि विधान से झंडा पूजन का कार्यक्रम किया गया । और ध्वज को फहराया गया। इसी के साथ ही रामलीला महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। भरत मिलाप चौक पर भी सैकड़ों की संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने रामलीला महोत्सव की विधिवत शुरुआत कराई। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय, भाजपा नेता धर्मवीर अग्रवाल, तरुण सेठ समाजसेवी पी सी जैन पालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दिनेश अगरारिया, सत्यनारायण शर्मा, ताराचंद एडवोकेट, राम हरि यदुवंशी हुकम चंद अग्रवाल ललित एडवोकेट आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
