तीनों विधवा माताओं संग भरत चित्रकूट पहुंचे राम को मनाने, दशरथ मरण की खबर सुन फूट-फूट कर रोए राम
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) रामलीला सभा द्वारा मथुरा में आयोजित बृहद रामलीला जन्मस्थान पर हुए कैकई कोप भवन के बाद चित्रकूट पहुंची जहां किए जा रहे लीला के मंचन में भरत शत्रुघ्न दोनों भाई तीनों माताओं कौशल्या सुमित्रा एवं केकई के साथ भगवान श्रीराम को वापस अयोध्या बुलाने के लिए चित्रकूट पहुंचे और मंत्रियों द्वारा भगवान श्री राम को उनके पिता दशरथ की मृत्यु का समाचार दिया गया जैसे ही भगवान श्रीराम ने पिता दशरथ की मृत्यु का समाचार सुना वह बिलख बिलख कर रोने लगे, प्रभु श्री राम को पिता के वियोग मैं रोते देख लीला देखने आए दर्शकों की आंखें भी नम हो उठी करुण रुदन की पुकार से रामलीला सभा का पंडाल गमगीन हो था जिसके बाद छोटे भाई भरत द्वारा श्री राम को वापस अयोध्या पहुंचकर राजपाट संभालने के लिए आग्रह किया गया परंतु श्रीराम ने अपने पिता के वचनों का पालन करने की बात कह कर भरत को राज पाठ संभालने की लिए जिम्मेदारी दी जिसे भारत ने यह कहकर ठुकरा दिया कि जब तक प्रभु राम श्री राम अयोध्या नहीं पहुंचेंगे वह राजगद्दी पर नहीं बैठेंगे और राजगद्दी पर प्रभु श्री राम की खड़ाऊ रख कर उसकी पूजा करेंगे
