आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर,पीड़िता दर दर भटकने को मजबूर
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस विवेचक द्वारा पीड़िता को किया जा रहा बेवजह परेशान, पीड़िता ने विवेचना किसी और अधिकारी से कराए जाने की एसएसपी से की मांग।
अपने पिता और अपनी बहन के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची यह पीड़िता थाना राया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है पीड़िता की माने तो विगत दिनों नाली का निर्माण कराने को लेकर पड़ोसियों ने उसके परिवार पर हमला बोल दिया था और नामजद लोगों ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उससे छेड़छाड़ की धमकी देते हुए नामजद लोगों मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़िता ने थाना राया में एक प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराने के नाम पर शोषण कर रही है इसीलिए पीड़िता ने आज एसएसपी से मुलाकात कर मामले की विवेचना किसी और अधिकारी से कराए जाने की मांग की, वही पीड़ित युवती का यह भी कहना है कि जब उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई नहीं है तो आखिर विवेचना अधिकारी उसका कोनसा मेडिकल परीक्षण करना चाहते हैं इसी को लेकर पीड़ित युवती ने न्याय के लिए एसएसपी से दरखास्त लगाई है
