मथुरा पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी,राहुल ठाकुर) जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव रोड पर बंबा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात्रि हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए ,जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि अवधेश पुत्र महेश शर्मा निवासी जनपद मथुरा राया 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश था, जो मथुरा जिला कारागार से वर्ष 2010 में दीवाल फांद कर फरार हो गया था, वही दूसरा बदमाश कुख्यात लुटेरा था जो वर्ष 2020 में जन्म भूमि लिंक रोड पुल पर 51 किलो चांदी लूट की घटना में शामिल था. दोनों ही कुख्यात बदमाश थे जो किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे, पुलिस को जैसे ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बदमाशों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है, पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए एसपी देहात त्रिगुन बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोसीकला पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ मिलकर के कोसीकला नंदगांव रोड पर आगामी राधा अष्टमी व शनिदेव मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान जब पुलिस द्वारा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग किया गया. जब पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई तो दो बदमाश घायल हो गए जिसमें दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से एक बदमाश का नाम कृष्ण मुरारी निवासी थाना जैंत एवं अवधेश निवासी थाना राया है. इन बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. बदमाश अवधेश पूर्व में 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश रहा है. यह वर्ष 2010 में जिला कारागार से फरार हो गया था .अभियुक्त अवधेश पर चां दी लूटने और हत्या जैसे जघन्य अपराध में मुकदमे दर्ज हैं.