पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद दबंगों पड़ोसियों ने लालजीत के परिवार पर बोला हमला,मारपीट कई लोग हुए गंभीर रूप से हुए घायल, पीड़ितों की तहरीर पर 14 नामजद मुकदमा दर्ज आरोपियों के fir दर्ज, फिर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर मारपीट के आरोपी
अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय दर्जनों की संख्या में पहुंची यह महिलाएं थाना फरह इलाके के गांव दौलतपुर के रहने वाले लालजीत के परिवार के सदस्य हैं।
महिलाओं की माने तो 2 अक्टूबर की रात्रि को जगदीश और बलबीर घर के सामने खड़े होकर गाली गिलोज कर रहे थे। इसका जब विरोध किया गया तो जो समाज के लोगों ने मामले को रफा दफा करा दिया। लेकिन अगले दिन दर्जनों की सख्या से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर लालजीत के घर पहुचे और मारपीट करना शुरू कर दिया।इस मारपीट लालजीत के परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।मारपीट की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही उन दबंगों ने लालजीत के परिवार के साथ मारपीट की,यह आरोप पुलिस पर पीड़तों ने लगाते हुए कहा है कि एक पुलिसकर्मी मारपीट करने वाले दबंगों की जाति से तालुकात रखता है जिसके चलते पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। और उल्टा ही मारपीट करने वाले दबंग आरोपियों का समर्थन कर रही है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद मारपीट के आरोपी बलवीर, हरिचंद,चौखे लाल,लेखराज, जगदीश, विन्देश, बद्री, गुड्डू, दामोदर,सावित्री, सोमलता, भोला, कुसमा, विशंभर के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504, में मामला दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इसी को लेकर आज दर्जनों महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची यहां उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से मांग की है।