टाइटल नवविवाहिता की मौत के मामले में SSP आवास का घेराव
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। के मामले में आज मृतका के परिजनों के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने एसएसपी आवास का घेराव किया मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पति को 3 दिन गुजर जाने के बाद भी जेल नहीं भेजा है और आरोपी को कोतवाली में बैठा रखा है जबकि मृतका के सास ससुर को पुलिस ने पैसा लेकर छोड़ दिया है यह आरोप मृतका के परिजनों ने पुलिस पर लगाया है
आपको बता दें कि रविवार की सुबह थाना कोतवाली के जनरल गंज में एक नवविवाहिता की मौत हो गई।बताया गया है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र यादव के छोटे बेटे माधव यादव की कुछ महीनों पहले सदर बाजार स्थित शादी हुई थी। रविवार को उनकी पुत्रवधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना पर युवती के परिजनों ने जमकर घर पर हंगामा काटा और बेटी के ससुरालीजनों पर अपनी बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने घटना की जांच पड़ताल और फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए मृतका के परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांग्रेसी नेता देवेंद्र यादव ,उनकी पत्नी और उनके बेटे माधव यादव के खिलाफ मुकदमा भले ही दर्ज कर लिया हो। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेजे जाने के विरोध में आज सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ मृतका के परिजन एसएसपी आवास पहुंचे यहां उन्होंने एसएसपी आवास का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को दिया और 15 दिन के अंदर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजने की पुलिस से मांग की।