नव निर्मित बैठक हॉल में किया गया नगर निगम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) नगर निगम मथुरा वृंदावन के नव निर्मित बैठक हॉल में किया गया नगर निगम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन जिसमें कैबिनेट के सदस्यों सहित नगर आयुक्त अनुनय झा, मेयर मुकेश आर्य बंधु, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, सभापति राधाकिशन पाठक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट के सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं क्षेत्र के विकास के लिए विशेष मांगों के साथ प्रस्ताव रखे जिनमें से कई मुद्दों पर सहमति प्रदान करते हुए प्रस्ताव पारित करते हुए मोहर लगाई गई तो कुछ प्रस्ताव असहमति के कारण अधर में रहे जिनमें से प्रमुख वृंदावन के टीएफसी के समीप खाली पड़े भूखंड पर बाहर से आने वाले हजारों तीर्थ यात्रियों के लिए नगर निगम भवन का निर्माण जिसमें लेट बाथ कमरे एवं रेस्टोरेंट्स सहित कई अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव रखा गया है एवं खामियों सहित बढ़ी हुई टैक्स दरों के नोटिसो को लेकर जनता द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए अन्य शहरों की तर्ज पर नगर वासियों के टैक्स वृद्धि के नोटिस वितरण के कार्य कोफिलहाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव भिनकैबिनेट में पास हुआ जिस पर सभी सदस्यों ने खुशी जताई एवं नगर निगम को धन्यवाद दिया साथ ही कुछ बिंदु ऐसे भी रहे जिन पर तीखी बहस भी हुई