डॉक्टर #अंबेडकर मेला कमेटी द्वारा किया गया #मेधावी छात्र छात्राओं को #सम्मानित
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना) डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक मेला कमेटी के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 1 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के अनेक सामाजिक समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक मेला कमेटी द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के तहत सभी छात्र और छात्राओं को माला दुपट्टा पहना कर स्वागत किया । और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फल का अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि हर वर्ग के लोग अब शिक्षा को सर्वोपरि मान रहे हैं। और उसमें अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने जाटव समाज के सभी उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हर वर्ग के छात्र सम्मान के पात्र हैं। और वह एक बड़ा कार्यक्रम कर उन्हें एक बड़ा सम्मान भी देंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर कॉलेज तथा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज और हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापक भी मौजूद रहे। जिन्होंने ऐसे छात्र को प्रोत्साहित करने की बात भी कही।
