मथुरा में धूमधाम से निकली महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
मथुरा अभी न्यूज़ (गोपाल चतुर्वेदी ) मथुरा मे रविवार को भगवान महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई। 8 अक्टूबर दिन शनिवार को सांयकाल 6 बजे महर्षि वाल्मीकि वाटिका भरतपुर गेट पर भव्य पुष्पांजलि समारोह व संस्कृति कार्यक्रम का अयोजन किया गया । शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के भरतपुर स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका भरतपुर गेट से पूजा अर्चना के साथ हुआ। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकि समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों शमिल थे शोभायात्रा में कई जिलों के बैंड व झांकियां शोभायात्रा में चार चांद लगा रही थी सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि वाटिका से शुरू होकर भरतपुर गेट ,घीया मंडी ,चौक बाजार , स्वामी घाट ,विश्राम घाट , छाता बाजार , होली गेट , रंगेश्वर रोड , विकास बाजार , डैम्पीयर नगर , सौख अड्डा , किशोरी रमण इंटर कॉलेज ,होते हुए पुनः महर्षि वाल्मीकि वाटिका पर समापन हुई