मथुरा में होने वाली चतुर्वेदी रामलीला का हुआ ध्वजा पूजन
मथुरा अभी न्यूज़ (ध्रुव चतुर्वेदी ) मथुरा की चतुर्वेदी समाज वाड़ी पर 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली भव्य रामलीला की कड़ी में आज चतुर्वेदी रामलीला महासभा एवं माथुर चतुर्वेद परिषद के पदाधिकारियों ने ध्वजा पूजन किया, गोपाल पीठाधीश्वर श्री पुरुषोत्तम लाल जी महाराज ने चतुर्वेदी समाज वाड़ी पर ध्वजा पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया, इस कड़ी में रामलीला कार्यक्रम संयोजक राकेश तिवारी ने बताया 27 सितंबर से होने वाली रामलीला का ध्वजा पूजन किया गया है जिसको गोपाल पीठाधीश्वर श्री परसोत्तम लाल जी महाराज ने संपन्न कराया है अब इंतजार है तो बस 27 तारीख का जब राम जी की लीला का मंचन होगा, महामंत्री कमल चतुर्वेदी ने बताया माथुर चतुर्वेद परिषद के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी महामंत्री राकेश तिवारी चतुर्वेदी रामलीला महासभा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष की मौजूदगी में ध्वजा पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है 27 तारीख से भव्य रामलीला दिखाई जाएगी
