किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत आज वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत आज वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय- “हिंदी में रोजगार की संभावनाएं” निर्धारित की गई थी। ध्यातव्य हो कि यह प्रतियोगिताएं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल के संरक्षण में आयोजित की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. यदुराज यादव, डॉ. राजेश अग्रवाल तथा डॉ. प्रवीण ओझा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा ने किया तथा आशीर्वचन एवं धन्यवाद का कार्य हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शशि किरण के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्राध्यापकगण ( डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. कामना पंड्या, डॉ. संजीव कुमार, श्री शिव प्रसाद तथा हिमांशु कुमार) के अलावा कॉलेज की डॉ.विमलेश, कु. साधना एवं अन्य सभी शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में बच्चों ने काफी गर्मजोशी के साथ हिंदी में रोजगार की संभावनाएं तथा उसके रास्ते में आने वाली चुनौतियां पर अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में सपना सिंह को प्रथम, प्रियंका माहौर को द्वितीय और आदित्य शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


