कोसी रामलीला की पूर्व कमेटी ने रामलीला संस्थान को 21 किलो चांदी का सिंहासन किया सुपुर्द
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना ) कोसीकला के प्रमुख रामलीला संस्था में कमेटी द्वारा भरत मिलाप महोत्सव के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत रामलीला संस्थान की पूर्व कमेटी द्वारा पिछले कार्यकाल में बची धनराशि तथा कुछ और सहयोग से 21 किलो चांदी का सिंहासन नवागत रामलीला कमेटी को सुपुर्द किया।
नगर के भरत मिलाप चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय मंत्री अन्नू वैध, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन दीपक बडगूजर कल्पेश जैन विनय उपाध्याय आदि कमेटी के लोगों ने नवागत रामलीला अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर मंत्री मुकेश जैन गिर्राज सिंह आदि को पूजन अधिकार विधि विधान से उनके सुपुर्द किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छाता क्षेत्र व ब्रज मंडल के प्रमुख संत मोनी जी महाराज रहे। उन के सानिध्य में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में गणमान्य तथा समाजसेवी लोग मौजूद रहे।