#खाना खाने जा रहे व्यापारी के पुत्र पर नामजद लोगों ने #लाठी-डंडों से बोला हमला मारपीट में #बुरी तरीके से घायल हुआ परचूनी #व्यापारी का पुत्र
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी ) जिला अस्पताल में घायल अवस्था में दिखाई दे रहा यह युवक संजय अग्रवाल का पुत्र, पीयूष अग्रवाल है,संजय अग्रवाल कि कोतवाली रोड पर परचूनी की दुकान है। रोजाना की तरह संजय अग्रवाल का पुत्र पीयूष दोपहर के वक्त दुकान से घर की और खाना खाने जा रहा था ।इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने पीयूष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की। और नामजद लोग शिकायत न करने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद घायल पीयूष ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी तो संजय अग्रवाल मौके पर पहुंच गए यहां से उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही संजय अग्रवाल ने नामजद लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में तहरीर दी है पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
