मथुरा के युवा पहलवान कुश्ती के अभ्यास के साथ-साथ रोजगार पर भी ध्यान दें – एसपी सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड पुलिस मथुरा ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा तत्वधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री एसपी सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड पुलिस मथुरा का खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप पगड़ी, पटुका ,माला, रामनामी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर श्री एसपी सिंह जी ने कहा कुश्ती खेल मथुरा जनपद का प्राचीन खेल है यह भगवान श्री कृष्ण व भगवान बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय था कुश्ती के विकास के लिए इसका प्रचार प्रसार होना बहुत जरूरी है क्योंकि आज आधुनिक काल में लोग पुरानी चीजों को छोड़ते जा रहे हैं मथुरा के युवाओं को कुश्ती खेल का अभ्यास करते हुए मथुरा का नाम राज्य राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहिए जिससे इस खेल को संरक्षित रखा जा सके इस मौके पर शेखरअशोक पहलवान , लक्ष्य पहलवान , जयभगवान पहलवान, विश्णु पहलवान , अंश पहलवान, प्रणव पहलवान, पुण्य पहलवान, अंकित पहलवान ,सीएम पहलवान आदि उपस्थित थे